How To Grow Instagram Account Organically In 2024

अगर अप को भी करना है अपना Instagram Account Grow तो आपको भी जानना होगा की आखिर किस तरह काम करता है Instagram algorithm, इसके लिए आपको ये 7 Steps फॉलो करने होंगे जिन की मदद से आपका Instgram Page Grow होने के ज्यादा चांस रहेंगे।

tips for instagram account grow organically

देखो आजकल अपना Instagram Page Grow करना कौन नहीं चाहता हर कोई चाहता है की किसी भी तरह ये Instagram Account Grow हो जाए, तो इसका एक सीधा तरीका यही है की आपको समझना होगा की आखिर कैसे काम करता है Instagram Algorithm जिस को जान के आप आसानी से अपने Instagram Account Reach और Followers आसानी से बढ़ सकते हो।

2024 में Instagram Account Grow करना हुआ आसान

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं ये जो में 7 Easy Steps जो की Instagram Growth के लिए काम आएंगे उनको फॉलो करना हैं।

Instagram Account Grow Tips

अगर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को तेजी से ग्रो करना है तो ये 7 स्टेप ध्यान से देखना अगरये सारे स्टेप फॉलो करते हो तो 2024 आपका है आपको ग्रो करने से कोई नहीं रोक सकता तो आईए जानते है वो सारे Steps जिनकी मदद से हमारा Instagram Page Grow होगा।

1. एक बढ़िया कैटेगरी चुनो

कैटेगरी बहुत सोच समझ कर चुनना क्योंकि यही सबसे अहम और जरूरी स्टेप है अगर यहा गलती किया तो सब खतम आप कभी भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रोव नहीं कर पाएंगे इसलिए सोच समझ कर चुनना क्योंकि ऐसा न हो की आज किसी और कैटेगरी मे रील्स डाला और दो दिन बाद किसी और कैटेगरी मे ऐसा करेंगे तो आपका अकाउंट डेड हो जाएगा इसलिए सिर्फ एक कैटेगरी चुनो अगर कैटेगरी चुनने मे कंफ्यूज हो रहे है तो आप कमेन्ट करे हम उसके ऊपर भी एक डिटेल पोस्ट बना देंगे |

2. प्रोपेर अकाउंट सेटअप 

आप अपना अकाउंट प्रोफेसनल बनावों अपना बायो अच्छे से लिखो अपने बारे मे बतावों क्या हो क्या करते हो आपको लोग क्यों फॉलो करे और इसके अलावा इंस्टाग्राम सेटिंग मे जाकर एक (स्विच टू प्रोफेसनल अकाउंट) का ऑप्शन मिलेगा उसको चालू कर लेना है आपको अकाउंट की कैटेगरी चुनने को बोलेगा तो सिम्प्ली उसमे से अपने कैटेगरी के अनुसार कोई भी एक चुन लेना जैसे :- टेक से रिलेटेड काम करना है तो डिजिटल क्रीऐटर चुन लेना , अगर म्यूजिक से रिलेटेड है तो म्यूजिशियन/बैंड चुन लेना उसके बाद ये पूछेगा की क्रीऐटर हो या बिजनेस उसमे क्रीऐटर चुन लेना इतना करने के बाद आपका अकाउंट सेटअप कम्पलीट हो जाएगा |

3. हाई क्वालिटी कंटेन्ट 

आज के समय मे बहुत सारे क्रीऐटर या चुके है इसलिए कॉम्पटीशन बहुत बढ़ गया है इसलिए आपको हाई क्वालिटी कंटेन्ट देना पड़ेगा मतलब आपका औडियो बहुत अच्छा होना चाहिए बहुत से मतलब है जितना बढ़िया औडियो दे सकते है देना है विडिओ थोड़ा इधर उधर चल भी जाएगा लेकिन औडियो पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा अगर आपके पास 500 या 600 रुपया हो तो एक माइक जरूर खरीद लेना उससे औडियो और बेहतर हो जाएगा |

4. ट्रेंडिंग औडियो इस्तेमाल करे या न करे 

अगर आप खुद की औडियो इस्तेमाल करते है तो इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता अगर खुद की औडियो इस्तेमाल नहीं कर सकते तो ट्रेंडिंग औडियो भी इस्तेमाल कर सकते है जो भी नई नई औडियो आता है उसको इस्तेमाल करे |

5. रील्स अपलोड करने का सही तरीका 

सिम्प्ली अपने रील्स को अपलोड करो और अच्छा स टाइटल डालो और # टैग इस्तेमाल करना मत भूलना और ऐसे # टैग इस्तेमाल करना जिसपे ज्यादा रील्स ना अपलोड हुई हो और 6 या 7 # टैग इस्तेमाल करना ज्यादा # टैग इस्तेमाल करने से कोई फायदा नहीं |

6.  रोज रील्स डालो और धीरज रखो 

आपको रोज रील्स डालने है जितनी बेहतर रील्स बना सकते हो बनवो और अपलोड करो इसके लिए चेलेंज भी ले सकते है 30 दिन 30 रील्स ऐसा कुछ एक बात हमेशा ध्यान रखना एक दिन मे कोई भी बड़ा नहीं बनता समय लगता है ये मत सोचो की एक रील्स नहीं चली तो कोई भी रील्स चलेगी ही नहीं ये सब ऐसा चीज है की कई सालों का मेहनत एक महीने मे ही वसूल हो जाता है तो घबरवों नहीं और धीरज के साथ रील्स अपलोड करते रहो |

7. कम से कम कितना समय देना चाहिए एक कैटेगरी मे

ये बोलना ठीक नहीं रहेगा की कितना समय देना चाहिए एक कैटेगरी मे ये हमारे ऊपर है हमे कैसा रील्स बनाना अच्छा लगता है और किसमे हम ज्यादा रील्स बना सकते है जैसा हम बना सकते है वैसा ही बनाना चाहिए फिर भी हम बता देते है कितना समय देना चाहिए एक कैटेगारी मे एक कैटेगरी मे कम से कम 90 दिन यानि 3 महीने देने चाहिए 3 महीने भी ऐसा देना है की रोज एक रील्स डालना है यानि 90 दिन मे 90 रील्स अगर इतना करने के बाद भी आपका रील्स वाइरल नहीं होता है तो दूसरा कैटेगरी भी देख सकते है।

ऐसे होगा Instagram Account Grow 2024 में

ऊपर बताए हुए यही कुछ स्टेप्स है जिनको आप अगर सही तरीके से काम में आओगे तो आप अपने Instagram पेज पे अच्छे खासे बदलाव देखोगे और देखते ही देखते आपका Instagram Account Grow होगा तो इन सब को सही तरीके से फॉलो करना न भूले।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *