आईए अब हम जान लेते है आखिर क्या होता है Instagram Theme Page Business और किस तरह से इस से पैसे कमाए जाते है और कैसे Instagram Page को बनाना और Grow करना है।
Instagram पर लोग Theme Page बना के बिना अपना Content डाले लाखों रुपये काम रहे हैं और ये सब करना बहुत ही आसान है ये सब करने के लिए आपको बस अपने दिन के कुछ ही घंटे देने है जिन से आप अपना खुद का Instagram Theme Page बना सकोगे और Grow भी कर सकोगे।
Instagram Theme Page क्या होता हैं
आपने Instagram पर बहुत से ऐसे Account देखे होंगे जिनपे Podcasts, Attitude Reels, Business Mindset जैसे Reels और Posts डाले हुए होते हैं और जब हम उन Accounts की प्रोफाइल पर जाते हैं तो हमे देखने को मिलता है की वो सब अपना अपना खुद का एक ही तरह का कलर और पोस्ट करने का तरीका काम में लेते हैं बस ऐसे पेज को ही Instagram Theme Page के नाम से जाना जाता हैं।
आप Instagram Theme Page से लाखों रुपये कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज मतलब अकाउंट होना चाहिए और उस पेज पर लाखों मे फॉलोअर्स होने चाहिए, अब ये सब करना कैसे है वो हम आपको बताते हैं।
Instagram Page Optimization
शुरू करने से पहले बता दूँ की हमारा Instagram Page एक नॉर्मल पेज नहीं है वो एक ब्रांड है और आप कोई कंटेन्ट क्रीऐटर नहीं हो बल्कि आप एक बिजनेस मैन हो और आपको सारे काम इसी माइन्डसेट से करना है तभी जाके आपको सफलता मिलेगी।
तो जो सबसे सबसे पहले आती है वो है आपका यूजर नेम जो की आपका ब्रांड नेम है क्योंकि सभी लोग आपको इसी नाम से जानेगे और आपकी वैल्यू भी इसी नाम से बनेगी तो अब यूजर नेम बनाते समय 3 चीजों का ध्यान रखना है।
एक अच्छा और मतलब वाला Username रखे
आपके नाम से पता चलना चाहिए की आपका पेज किस बारे मे है बिजनेस की दुनिया मे एक पुरानी कहावत है नाम पढ़ के काम समझ आ जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आपकी ब्रांडिंग मे बहुत बड़ी गड़बड़ी है, आप जिस कैटेगरी मे काम करना चाहते है उस कैटेगरी से रिलेटेड कोई ना कोई कीवर्ड (शब्द) जुड़ा होना चाहिए ताकि लोगों को पता चल सके की आपका पेज किस चीज से रिलेटेड है और इसके पीछे दूसरा कारण ये है की मान लेते है अगर आपको कोई मोटिवेशनल पेज को फॉलो करना हो तो आप इंस्टाग्राम पर सबसे पहले क्या सर्च करेंगे जाहीर सी बात है आप एक कीवर्ड सर्च करेंगे जो की होगा Motivation तो मोटिवेशन से रिलेटेड बहुत सारे पेज दिखेंगे जैसे Motivation minds, Motivation Dose, तो आप इन सभी पेज मे से किसी एक को फॉलो कर लेंगे लेकिन वहीं आपको कोई पेज दिखे Monster Minds नाम से तो प इस पेज को फॉलो नहीं करेंगे।
कोई भी Special Character नहीं होना चाहिए
अपने नाम या (username) मे कोई भी स्पेशल कैरेक्टर या नंबर नहीं रखना है क्योंकि आप एक ब्रांड बिल्ड कर रहे है, आपका पेज एक नॉर्मल पेज नहीं है अगर मै आपको कहु की एक ब्रांड का नाम सोचिए तो आपके दिमाग में TATA, ZARA, GUCCI, MAHINDRA जैसे नाम आएंगे लेकिन इनके नाम मे कही पर भी स्पेशल कैरेक्टर या नंबर नहीं मिलेंगे इसलिए आपको भी अपने नेम के साथ कोई भी स्पेशल कैरेक्टर या नंबर का इस्तेमाल नहीं करना है।
Instagram Theme Page का नाम छोटा और कैटेगरी के हिसाब से रखो
अपने नाम को 2 शब्द मे रखने की कोशिश करो इसमे पहला शब्द आपके कैटेगरी से होना चाहिए जैसे की –
Finance का है तो Finance Money, HB Finance
Motivation का है तो Motivation Mindset, HB Motivation
Fitness का है तो Fitness Challange, HB Fit
इस तरह से आप अपनी केटेगरी के हिसाब से अपने Instagram Theme Page का नाम रख लेना है, आपको एक और बात का ध्यान रखना है आपका नाम सिम्पल और छोटा रखना है जिससे लोग आपके ब्रांड का नाम याद रख सके और आसानी से याद हो जाए एक अच्छा नाम ढूँढने मे 3 से 4 दिन लग सकता है तो आपको जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये नाम आपकी फेस वैल्यू बढ़ाने वाला है।
अकाउंट को प्रोफेसनल अकाउंट मे कन्वर्ट करे
एक बात हमेशा ध्यान रखना की Instagram Theme Page को Grow करने के लिए आपको अपना Instagram Account Professional Account में कन्वर्ट करना होगा।
Instagram पर 3 तरह के अकाउंट होते हैं जिनमे Personal Account, Professional Account और Business Account तो आपको पहले ये देखना है की आपका Account प्राइवेट तो नहीं है उस को पहले पब्लिक अकाउंट करना है फिर उस को Professional Instagram Account में कन्वर्ट कर लेना हैं जिसकी सेटिंग आपको instagram में Preferences वाले सेक्शन में मिल जाएगी।
Instagram Theme Page Logo भी बढ़ाता हैं पहचान
LOGO से ही लोग हमे पहचानते है इसलिए हमारा LOGO यूनीक और सुलझा हुआ होना चाहिए आपके ब्रांड का जो भी नाम है उसका 2 शब्द उठा सकते है और उससे LOGO बना सकते है जैसे मन लीजिए मेरे ब्रांड नाम Finance Guru है तो मै Google पे आऊँगाऔर FG Letter Logo सर्च करता फिर बहुत सारे LOGO इमेज आ जाते फिर उसमे से थोड़ा इडित कर लेता या खुद बना लेता बहुत सारे वेबसाईट और एप्प्स है जिनसे एक बेहतर LOGO बना सकते है।
Instagram Bio लिखना बहुत जरूरी
अब आपने अच्छा नाम और लोगों और केटेगरी तो देख लो अब आपको अपने Instagram Theme Page Bio को भी अच्छे से लिखना है जिस से लोगों को आपका काम और कंटेन्ट का पता चले।
BIO किसी भी पेज का महत्वपुण हिस्सा होता है यहाँ पर आपको मौका मिलता है खुद के और अपने ब्रांड के बारे मे बताने का वो भी 150 शब्द मे BIO लिखने का एक सही तरीका होता है ऐसे ही उसमे कुछ भी लिख के नहीं छोड़ सकते है वो काफी बेकार दिखेगा हमारे बारे मे सिर्फ 4 लाइन होनी चाहिए जिसके बाद आप चाहे तो किसी वेबसाईट या अपने यूट्यूब चैनल का लिंक दे सकते है लेकिन इन 4 लाइन मे लिखे आईए जानते हैं।
– पहली लाइन में आपको लिखना है आपका आगे का क्या प्लान है
– दूसरी लाइन में लिखना है आपका इस पेज पे क्या दे रहे हो
– तीसरी लाइन में आपको कुछ ऐसा लिखना है जिस से लोगों का विश्वास आप पे बने
– और चौथी लाइन में CTA यानि कॉल टू एक्शन देना होता है, जैसे वेबसाईट का लिंक,या Whatsapp नंबर या फिर कोई सर्विस का लिंक जिसे आप बेच रहे हो।
अब हमारा Instagram theme page बनकर रेडी हो चुका है,अब हमे अपने पेज पर कुछ पोस्ट चाहिए जो की हमारे प्रोफाइल को परफेक्ट बना देगी तो जो कैटेगरी आपने चुना है उसपे पोस्ट या रील्स बना के डालों, और आपको अगर बनाना नहीं आता तो सीख लो या फिर आप कहीं से Reels Bundle भी खरीद सकते हो।
Leave a Reply