How To Verify Rumble Account In India

Rumble Account को इंडिया में Verify करने के लिए आपको ऐसी Country का Temporary Mobile Number लेना होगा जो की Rumble Verifaction के लिए Avilable है, क्यूंकी भारतीय नंबर से ये Verify नहीं होता है।

rumble account verify with temporary number

दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को पता है की Rumble नाम की एक वैबसाइट है जिस पे लोग Copy Paste विडियो डाल कर बहुतसारी Earning कर रहे है और इस वैबसाइट की खास बात ये है की इसपे बहुत सारा ट्रेफिक है और वो ज़्यादातर ट्रेफिक बाहर के देशों का जैसे की अमेरिका, कनाडा जैसे भरी भरकम पैसे देने वाले देशों का।

इस भारी ट्रेफिक वाली वैबसाइट पर विडियो अपलोड कर के पैसे कमाने के लिए Account Verify करना होता है जो की Mobile Number से होता है।

और इस साइट पर अभी तक इंडिया के लिए Rumble Account Verification का ऑप्शन नहीं है और साथ ही बहुत सारें ऐसे देश हैं जहा के नंबर से ये Rumble Account Verify नहीं होता है।

कैसे करें Rumble Account Verify

अब ऐसे में अगर आप लोग भी Rumble Account Verify करना चाहते हो भारत में रहके तो ऐसा मुमकिन नहीं हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे जुगाड़ मौजूद होते है जिन का उपयोग कर के हम अपने कामों को आसान कर सकते है।

आप सब की जानकारी के लिए बता दूँ की इस साइट पे आप अपना अकाउंट आसानी से Verify कर सकते हो बस आपको किसी ऐसी Country का मोबाइल नंबर डालना है जो की इस Rumble पर Verify के लिए मौजूद हो, तों में आपको बताता हूँ कुछ ऐसे साइट जिन से आप Free Mobile Number लेके आप अपना Rumble Account Verify कर सकोगे वो भी बिलकुल आसानी से।

तो आइए अब जानते है How to verify rumble account in india. तो इसके लिए आपको कुछ ऐसी वैबसाइट पर जाना होगा जहां पर Free में बाहर दे देशों का Mobile Number मिलता है थोड़ी देर में काम मे लेने के लिए।

तो इसके लिए मेने यहाँ कुछ वैबसाइट दी हुई है जिन पर जाके आके वहाँ से Mobile Number लो यहा Rumble Account में डालो और OTP डालो और अपना Rumble Account Verification को पूरा कर लो।

Temporary Mobile Number Site List For Rumble Account Verification

दोस्तों वैसे तो बहुत सारी वैबसाइट मौजूद है जिन पर से आप Temporary Number लेके अपना Rumble Account Verify कर सकते हो लेकिन यहाँ मैंने आपके लिए कुछ काम करने वाली Sites का नाम और लिंक बताया है।

Note : ज्यादातर Netherlands, Norway, Moroco, Sweden इन सब देशों के नंबर काम में ले जल्दी Verify होगा।

इन Sites पर जाके आप आसानी से कोई सी भी Country का Number चुनो और Rumble Verification के लिए काम मे लेलों।


Comments

2 responses to “How To Verify Rumble Account In India”

  1. Rafi Muhamad Avatar
    Rafi Muhamad

    Hlo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *