आज हम जानने वाले है इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को आपको बात दें की Instagram Algorithm कोई बहुत बड़ा तोप नहीं है ये बस कुछ रूल्स को फॉलो करता है और हमे वही समझना है जिन के चलते हमे समझ आ जाएगा की आखिर कैसे काम करता है Instagram Algorithm.
रुल्स फॉलो करने है और हम इंस्टाग्राम किंग बन सकते है अब वो क्या रुल्स और सेटअप है जिसको हमे फॉलो करने से हमारे Instagram Account Grow होंगे और रील्स वाइरल होंगे और जिससे हमे बहुत सारे फॉलोवर्स मिलेंगे।
Instagram Algorithm क्या है, और कैसे काम करता हैं?
इसके बारे मे हम डिटेल्स मे बात करेंगे उससे पहले ये बताना चाहता हु की ये कैसे काम करता है, जैसे मैं एक इंस्टाग्राम यूजर हूँ तो मेरे लिए इंस्टाग्राम कैसे काम करेगी वो मेरे इंटरेस्ट की चीज दिखाएगी वो देखेगी की मै क्या पसंद कर रहा हु कैसे रील्स को लाइक कर रहा हूँ, कैसे रील्स पर कमेन्ट कर रहा हूँ, और कैसे रील्स को शेयर कर रहा हूँ वैसे वैसे पोस्ट और रील्स मेरे फीडस पर होमपेज पर ज्यादा दिखाई जाएंगी क्योंकि हमारे लाइक, कमेंट्स, और शेयर करने कि ऐक्टिविटी से से इंस्टाग्राम समझ गया है की हमे कैसा पोस्ट और रील्स पसंद है फिर इंस्टाग्राम हमारे इंटरेस्ट के हिसाब से सब दिखाता है।
अब क्रीऐटर का ऐक्टिविटी चेक करता है कौन कैसा पोस्ट और रील्स बना रहा है अगर क्रीऐटर ने कुछ ऐसा पोस्ट और रील्स बना दिया जो इंस्टाग्राम यूजर्स को पसंद आ गया फिर क्या वो पोस्ट और रील्स और ज्यादा यूजर्स को दिखाता है और देखता है कितने लाइक और कमेंट्स आ रहे है अगर लोगों को पसंद आया और लोगों ने लाइक, कमेंट्स करना स्टार्ट कर दिया तो इंस्टाग्राम को ये संदेश जाएगा की ये पोस्ट या रील्स बहुत अच्छी और इसको और ज्यादा लोगों को दिखाना चाहिए।
Instagram Algorithm For Reels And Posts
शुरू शुरू मे आप जब अकाउंट बनाएंगे और रील्स या पोस्ट या स्टोरी डालेंगे तो याद रखिए आपका पोस्ट या रील्स या स्टोरी कुछ लोगों को ही इंस्टाग्राम दिखाता है जैसे जब आप पहला पोस्ट या रील्स डालेंगे तो 10 लोगों को दिखाएगा और देखेगा की 10 लोगों मे से कितने लोगों ने आपके पोस्ट या रील्स को पूरा देखा फिर अगर उनमे से अगर 2 लोगों ने भी उस रील्स या पोस्ट को पूरा देखा तो उन 2 लोगों के जैसे और 20 लोगों को आपका रील्स या पोस्ट को दिखाएगा।
अगर इन 20 लोगों मे से 5 लोगों ने भी आपके रील्स को पूरा देखा तो अगली बार जब आप तीसरा रील्स डालेंगे तो 40 लोगों आपका रील्स दिखाएगा ऐसे ऐसे करके इंस्टाग्राम आपके लिए यूजर्स को ढूँढता है जो आपके रील्स को देखना चाहते है और ऐसे करके इंस्टाग्राम बहुत सारे लोगों तक आपका रील्स को पहुंचाता है और जाहीर सी बात है जब लाखों लोगों तक आपका रील्स पहुचेगा तो उनमे से कुछ लोग फॉलो भी करेंगे।
Instagram पर ऐक्टिव रहना जरूरी हैं
और एक बात शुरू शुरू मे अगर आप डेली रील्स या पोस्ट नहीं डाल पाए तो इंस्टाग्राम ये समझेगा की आप ठीक से काम करने वालों मे से नहीं है इसलिए अकाउंट बनाते ही कम से कम 1 महीने तक लगातार रील्स डालने है।
Instagram Algorithm को कैसे Crack करें
अब बात कर लेते है की आप रील्स तो बनाएंगे लेकिन वो रील्स लोगों को पसंद ही नहीं आया तो क्या करे देखो सीधी सी बात है आज कल सिम्पल रील्स किसी को नहीं देखने उनको इनफार्मेशन के साथ साथ Entertainment भी चाहिए तो उसके लिए बीच बीच मे जोक्स के वाइरल क्लिप ऐड कर सकते है उसके साथ टेक्स्ट भी इस्तेमाल कर सकते है।
रील्स पे हर एक सेकेंड मे कुछ अलग दिखना चाहिए जैसे अगर आप किसी हीरो के बारे मे बात कर रहे है तो उस हीरो का इमेज आपके रील्स मे होना चाहिए आप जितना ज्यादा इंस्टाग्राम के फीचर्स को इस्तेमाल करेंगे आपका रील्स उतना ही अच्छा बनेगा तो इन्ही सब बातों का ध्यान रखते हुए काम करना है।
Leave a Reply